Bookstruck

सांप अपने साथी कि मौत का बदला लेते है !

Share on WhatsApp Share on Telegram
« PreviousChapter ListNext »
भारतीय फिल्मों ने ये ख्याल मन में डाल दिया है की अगर किसी सांप की मौत हो जाती है तो मारने वाले की तस्वीर उसकी आँखों में बस जाती है जिस से उसका साथ उस व्यक्ति को मार सकता है | लेकिन सच बताएं तो ये एक झूठ है | वैज्ञानिको के मुताबिक नाग अल्पबुद्धि वाले जीव होते हैं | उनका मस्तिष्क इतना विकसित नहीं होता है की वह किसी बात को याद रख लें | जीव विज्ञानं बताता है की जब एक सांप मरता है तो उसकी गुदा से अलग सी गंध निकलती है | उस गंध को सूंघ उसके साथी उसे ढूँढ़ते हुए वहां आ जाते हैं | इसे देखकर लोगों को लगता है की वह मौत का बदला लेने आये हैं |
« PreviousChapter ListNext »