Bookstruck

श्वेतार्क

Share on WhatsApp Share on Telegram
« PreviousChapter ListNext »

दूधवाला पौधा श्वेतार्क को गणपति का प्रतीक माना जाता है |वैसे तो वास्तु के मुताबिक दूध वाले पौधों को घर में उगाना अशुभ होता है लेकिन श्वेतार्क इस से अभिन्न है | इसे घर में लगा जल ,अक्षत और हल्दी से इसका पूजन करें | न सिर्फ इसके घर में रहने से घर में शांति बनी रहती है ऐसा भी माना जाता है की श्वेतार्क जहाँ अपने मन से उगें वहां गढ़ा हुआ धन मिल सकता है | यही नहीं जिस घर के समीप श्वेतार्क लगा हुआ है उसके मालिक को आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है |

« PreviousChapter ListNext »