Bookstruck

दोहरे चारित्र के लोग

Share on WhatsApp Share on Telegram
« PreviousChapter ListNext »
आपके सभी दोस्त आपका हित चाहें ऐसा मुमकिन नहीं हैं | इनमें से कुछ ऐसे हैं जो मीठी छुरी की तरह आपसे आपके मन की बात जान सब को उसके बारे में बता देंगे | अक्सर हम और विशेषकर लड़कियां ऐसे लोगो के झांसे में बहुत सहजता से आ जाती है |इनके भी कई प्रकार होते हैं जैसे दोहरे चरित्र वाले, हर बात बताओ का आग्रह करने वाले, मीठी छुरी और नकली मुस्कान वाले, बगुला भगत, जलन से भरे या ईर्ष्यालु, लगातार मुकाबला करने वाले या आपको प्रतिद्वं‍द्वी समझने वाले, हर बात पर फैसला सुनाने वाले, देवदास या लड़कीबाज, अपने अहं का प्यारा, धन के लालची, गप्पे मारने वाला आदि | इनमें से एक भी अगर आपके जीवन में है तो याद रखिये की अपनी कोई भी अहम जानकरी आप इससे न बाटें |
« PreviousChapter ListNext »