Bookstruck

ओशो रजनीश

Share on WhatsApp Share on Telegram
« PreviousChapter List
ओशो का जन्म 1931 में मध्य प्रदेश में हुआ था |वह 11 भाई बहनों में सबसे बड़े थे और उनके पिता एक कपड़ों के व्यापारी थे |21 वर्ष की उम्र में उन्हें संबधी घटित हुई जिसके बाद वह ओशो रजनीश के नाम से प्रसिद्द हुए | अमेरिका जाने के बाद वे ओशो बन गए और दुनिया भर में घुमकर उन्होंने धर्मों और राजनीति के पाखंड को उजागर कर कई मुल्कों को अपना दुश्मन बना लिया। 1990 में उनकी मौत हो गयी लेकिन आज तक ऐसा माना जाता है की उन्हें जहर देकर मार दिया गया।
« PreviousChapter List