Bookstruck

भारत खंड परिक्रमा

Share on WhatsApp Share on Telegram
« PreviousChapter List
अखंड भारत की परिक्रमा को भारत खंड परिक्रमा कहते हैं |इस यात्रा को सिर्फ साधू ,संत संपन्न कर पाते हैं | इस यात्रा के पहले क्रम में सिंधु की यात्रा, दूसरे में गंगा की यात्रा, तीसरे में ब्रह्मपु‍त्र की यात्रा, चौथे में नर्मदा, पांचवें में महानदी, छठे में गोदावरी, सातवें में कावेरा, आठवें में कृष्णा और अंत में कन्याकुमारी में इस यात्रा का अंत होता है |इसके इलावा महिलाएं पीपल की परिक्रमा करती हैं और पवित्र धर्मस्थानों- अयोध्या में सरयु, ब्रज में गोवर्धन, चित्रकूट में कामदगिरि, दक्षिण भारत में तिरुवन्नमल, तिरुवनन्तपुरम आदि पुण्य स्थलों की परिक्रमा होती है।  
« PreviousChapter List