Bookstruck

एक्वा डी क्रिस्टलो ट्रिबुटो ए मोडीग्लिएनी

Share on WhatsApp Share on Telegram
« PreviousChapter List


जिस पानी का नाम ही इतना भयंकर हो सोचिए उसकी कीमत कितनी होगी। ये है दुनिया की सबसे महंगी पानी की बोतल। ये $60,000 डॉलर की है। इसकी खासियत है इसकी बोतल जो शुद्ध सोने की बनी हुई है। लगता है जैसे इसे उस राजा ने छू दिया था, जिसने ये वरदान मांगा था कि मैं जिस चीज को स्पर्श करूं वो सोने की हो जाए। सोने के अलावा ये और दूसरे महंगे रत्नों में भी मिलती है। ये बोतल एक लेदर के केस में आती है। साथ ही इसके पानी में 5 ग्राम सोने की भस्म भी मिली होती है। अब इसके बाद क्या ही कहना। सोने का पानी पीने का भी अपना स्वैग होता होगा। खैर इसकी कीमत है लगभग 38 लाख 70 हजार रुपए। इस बोतल को तो शोकेस में सजाया जाता होगा। लोग पानी को लॉकर में रखते होंगे।

« PreviousChapter List