Bookstruck

रखल की चर्चा

Share on WhatsApp Share on Telegram
« PreviousChapter List

क्यूंकि मार्शल इतना अच्छा बॉस था उसने रखल दास को इस शहर की असली उम्र पता करने का श्रेय तो प्रदान किया | किताब की शुरुआत में एक पंक्ति में रखल दास का नाम लिखा हुआ है | सारी भारतीय पाठ्यपुस्तकों में एक फूट नोट में रखल का ज़िक्र लिखा है जबकि जॉन मार्शल की तारीफ में बहुत सारी बातें लिखी हैं | लेकिन इन सब बातों में  एक चीज़ विशेष कर दुखदायी है और वो है की सर जॉन मार्शल ने कभी मोहनजोदड़ो के दर्शन किये हों इसका कोई सबूत कहीं भी नहीं है |

« PreviousChapter List