Bookstruck

ब्रिटिश साउथ अमेरिकन एयरवेज

Share on WhatsApp Share on Telegram
« PreviousChapter ListNext »


साल 1947 में अर्जेंटीना से चिली के लिए एक विमान रवाना हुआ था |एंडीज पहाड़ों में ये विमान दुर्घटना ग्रस्त हो गया | लेकिन किसी को भी इस विमान के साथ हुए हादसे का पता नहीं चला |वर्ष 1998 में करीब 50 साल बाद पहाड़ियों में दो रॉक क्लायिम्बेर्स को उस विमान के टुकड़े मिले | साथ ही वहां कुछ इंसानों के अवशेष भी मिले |ये हादसा क्यूँ हुआ ये तो किसी को भी ज्ञात नहीं है लेकिन लोगों का मानना है की ख़राब मौसम के कारण शायद दुर्घटना हो गयी होगी और बर्फ की वजह से मलबा वहीँ दब गया होगा |इस विमान में उस समय 11 लोग सवार थे | 

« PreviousChapter ListNext »