Bookstruck

जॉर्ज एवेरेस्ट

Share on WhatsApp Share on Telegram
« PreviousChapter ListNext »


एवेरेस्ट पहाड़ की खोज साल 1830 से 1843 में इंग्लैंड के सर्वेक्षणकारी जॉर्ज एवेरेस्ट ने सबसे पहले पूर्ण करने का प्रयत्न किया था |बाद में एंड्रू वां ने भारत की सबसे ऊंची चोटी की खोज में इस पर्वत को ढूँढा | एवेरेस्ट नाम भी उन्होनें ही जॉर्ज एवेरेस्ट के नाम पर रखा | लेकिन स्थानीय नेपाल वासियों को ये नाम बिलकुल भी पसंद नहीं आया |1885 में अल्पाइन क्लब के अध्यक्ष थॉमस डेंट ने बताया की उनकी आगामी किताब अबोव द स्नो लाइन में एवेरेस्ट पर कैसे चडाई करें इसको लेकर सुझाव मोजूद हैं |1921 में दो ब्रिटिश व्यक्तियों जॉर्ज मेल्लोरी और गाय गे बुलक ने पर्वत पर उत्तरी दिशा से चड़ने का फैसला किया और वह 7005 फीट तक सफलता पूर्वक चढ़ भी गए |

« PreviousChapter ListNext »