माँ
मै तेरा लाल तु मेरी मईया
मेरे जीवन की तु ही खेबाईया
तेरे चरणों की धूल मै मईया
मै तेरा लाल तु मेरी मईया
ममता की जो तु मूरत है मईया
तेरी ही आँचल का नूरत मै मईया
तु मेरी मूरत मै तेरा छइयां
मै तेरा लाल तु मेरी मईया
खुशियों को जो तुने मुझ पे लुटाया
ममता की छाव में मुझको सुलाया
लोरीयो का मिठास मै भूल न पाया
मै तेरा लाल तु मेरी मईया
रुठा मै जब -जब तुमने मनाया
स्नेह प्यार और लाड दिखाया
प्यार से मुझको सीने से लगाया
मै तेरा लाल तु मेरी मईया