Bookstruck

लेक मिशिगन में जहाज

Share on WhatsApp Share on Telegram
« PreviousChapter ListNext »


2011 में दो खजाने ढूँढने वाले लेक मिशिगन में घुसे |सोना तो नहीं हासिल हुआ लेकिन एक 17 सदी की दुर्घटना ग्रस्त जहाज के अवशेष मिले |ऐसा बताया गया की ये 1679 में खोयी ग्रिफ्फिन नाम का जहाज है |लेकिन ये जहाज आज भी विशेषज्ञों के लिए एक सवाल बना हुआ है | ऐसा इसलिए क्यूंकि वह ये समझ नहीं पा रहे हैं की ये वही जहाज है या कोई ऐसा जहाज है जो इतिहास में खो गया था और किसी को उसके बारे में मालूम नहीं पड़ा |

« PreviousChapter ListNext »