Bookstruck

संकल्प लेने से पहले

Share on WhatsApp Share on Telegram
Chapter ListNext »

दोस्तों, नमस्कार! आज आपको कुछ करना है जैसे: कहीं जाना है जहाँ आप कल भी जा सकते हो, कोई फॉर्म भरना है, आप कल भी भर सकते हो आज ही क्यों आराम से बैठकर किताब पढ़ें, टीवी देखे, नमकीन खायें!
-ज्यादातर लोगों की सोच

''आज कहीं जाना है चले जाएंगे दो बजे! ओह, तीन बज गए ठीक है चार बजे चलें जाएंगे " और पाचँ बजे वह चलें जाते है और जैसे तैसे काम निपटा कर आते है ।
-सामान्य लोगों की सोच

आज कहीं जाना है है तो आज क्यो अभी जाएंगे, कल का काम आज निपटा लेंगे जब सारें काम खत्म हो जाये तब टीवी देखेंगे, तब नमकीन खायेंगे।
-जागृत व्यक्ति की सोच

इन सब से परें सोच इस प्रकार हैं: -

Chapter ListNext »