Bookstruck

आपातकालीन गर्भ निरोधक

Share on WhatsApp Share on Telegram
« PreviousChapter ListNext »

कभी कभी कामोत्तेजना में दांपत्य सेक्स कर बैठता है और बाद में चिंता करता है की कही वो प्रेग्नेंट न हो जाए।  इसलिए आपातकालीन गर्भ निरोधक महत्वपूर्ण है।  यह गर्भ निरोधक सिर्फ आपातकालीन स्तिथि के लिए है और इसे ज्यादा बार इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।  

आप सेक्स करने के 72 घंटों के भीतर ‘मार्निंग आफ्टर पिल’ या आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली खा सकती हैं (‘मार्निंग आफ्टर’ बहुत अधिक सटीक नाम नहीं है)। ब्रांड के अनुसार आपको केवल एक ही गोली खानी हो सकती है। सबसे अच्छा तो यह रहेगा कि आप असुरक्षित सेक्स करने के 24 घंटे के भीतर ही इसे खाएं। उसके बाद यह कुछ कम प्रभावशाली होती है। भारत में iPill इसके लिए बहोत पॉपुलर है।  


« PreviousChapter ListNext »