Bookstruck

चैट करना

Share on WhatsApp Share on Telegram
« PreviousChapter ListNext »

शादीशुदा लोग बोहोत समय घरपे बिताते है इसलिए उन्हें अपने बाहर वाले प्रेमी से बात करनेका मौका नहीं मिलता तो वो फ़ोन पे उनसे बाते करते है।  कभी कभी वो टॉयलेट में लबा समय व्यतीत करके अपने प्रेमी से बात करते है या ज्यादा देर तक जागते रहते है।  और वो आपसे अपना फोन भी छुपाते रहते है।  

कामेश ने रीता से अरेंज्ड मेरेज की थी लेकिन उनकी ज्यादा बन नहीं रही थी।  रीता की दोस्त शेफाली रीता के साथ अक्सर फोन पे बातें किया करती थी।  कामेश और रीता के बिच सेक्स भी नहीं हो रहा था।  कामेश ने रीता का फोन लेकर उसका whatsapp भी चेक किया था लेकिन शेफाली और रीता के चैट में विशेष कुछ भी नहीं था।  एक दिन काम से लौटते वक्त कामेश ने घरपे फोन किया तो रीता ने बताया की शेफाली घरपे आयी थी।  बिल्डिंग में निचे वॉचमन ने कामेश को बताया की उसे मिलाने कोई शफ़ीक़ आया था और निचे रजिस्टर में उसने नाम भी लिखा था।  उसी वक्त कामेश को पता चला की शेफाली दरसल शफ़ीक़ था और रिटाने जान बुज कर उसका नाम शेफाली सेव किया था।  और रीता चैट करने के लिए व्हाट्सअप्प नहीं बल्कि टेलीग्राम एप्प युस करती थी।  

« PreviousChapter ListNext »