Bookstruck

आपको दूर भेजना या खुद दूर जाना

Share on WhatsApp Share on Telegram
« PreviousChapter List

बेवफा पार्टनर्स ये चाहते है की वो जयादा समय अकेले बिताएं।  वो ये चाहते है की आप मायके जाये या वो किसी वजह से कुछ दिनों के लिए बहार जाये।  बाहर जानेके बाद वो आपको एकदम भूल जाते है , नहीं कॉल करते है नहीं आपको बताते है की वो आपको कितना मिस कर रहे है।  अगर आपके बच्चे है तो वो उन्हें भी भूल जाते है।  ज्यादातर मर्द काम का बहाना करके बहार रहते है तो औरते मायके या किसी रिश्तेदार के यहाँ जानेका बहाना बनाते है।  

स्टॉक ब्रोकर जिग्नेश पटेल गुजरात गांव में जानेके लिए निकले थे तो वापस नहीं आये।  पत्नीने डरके पुलिस को बताया तो पता चला की उनकी लाश उनकी गाड़ी में मुंबई अहमदाबाद हाइवे पे मिल गयी है | तफ्तीश के दौरान ये सामने आया की उनका अफेयर लीला नामकी एक शादी शुदा औरत और उनकी बेटी दोनोसे था।  उन्होंने उन्हें १ करोड़ का फ्लेट देनेका वादा किया था लेकिन वो वादा पूरा नहीं किया इसलिए माँ बेटीने उन्हें नींद की दवा देके हाइवे पे मार डाला।  यह कहानी पे एक टीवी सिरिस भी भारत में ंबनी थी।  

« PreviousChapter List