तुमसे मिलने के बाद....
ना जाने क्या हाल हुआ है दिल का
तुमसे मिलने के बाद ...
ना दिन का ठिकाना है ना रात की खबर
तुमसे मिलने के बाद .....
भटकती रहती हु अन्जान रास्तो पर
ना जाने किसकी तलाश मे
मंजिल ढुंढती हुँ बस यही सोच के
कही पर तो तुम मिल जाओगे
ना जाने क्यो हर पल बैचेनी होती है
ना जाने क्यो ये हाल हुआ है मेरा
तमसे मिलने के बाद ....
कुछ तो हुआ है जो बहुत खास है
तुमसे मिलने के बाद ...