Bookstruck

एच.आई.वी. संक्रमण पश्‍चात लक्षण

Share on WhatsApp Share on Telegram
« PreviousChapter ListNext »

एच.आई.वी. पोजिटिव व्‍यक्ति में 7 से 10 साल बाद विभिन्‍न बीमारिंयों के लक्षण पैदा हो जाते हैं जिनमें ये लक्षण प्रमुख रूप से दिखाई पडते हैः


गले या बगल में सूजन भरी गिल्टियों का हो जाना।

लगातार कई-कई हफ्ते अतिसार घटते जाना।

लगातार कई-कई  हफ्ते बुखार रहना।

हफ्ते खांसी रहना।

अकारण वजन घटते जाना।

मूंह में घाव हो जाना।

त्‍वचा पर दर्द भरे और खुजली वाले ददोरे/चकते हो जाना।

उपरोक्‍त सभी लक्षण अन्‍य सामान्‍य रोगों, जिनका इलाज हो सकता है, के भी हो सकते हैं

किसी व्‍यक्ति को देखने से एच.आई.वी. संक्रमण का पता  नहीं लग सकता- जब तक कि रक्‍त की जांच ना की जावे

« PreviousChapter ListNext »