Bookstruck

दहर में नक़्शे-वफ़ा

Share on WhatsApp Share on Telegram
« PreviousChapter ListNext »

दहर[1] में नक़्श-ए-वफ़ा वजह-ए-तसल्ली न हुआ
है यह वो लफ़्ज़ कि शर्मिन्दा-ए-माअ़नी[2] न हुआ

सब्ज़ा-ए-ख़त[3] से तेरा काकुल-ए-सरकश[4] न दबा
यह ज़मुर्रद[5] भी हरीफ़े-दमे-अफ़ई[6] न हुआ

मैंने चाहा था कि अन्दोह[7]-ए-वफ़ा से छूटूं
वह सितमगर मेरे मरने पे भी राज़ी न हुआ

दिल गुज़रगाह[8]-ए-ख़याले-मै-ओ-साग़र[9] ही सही
गर नफ़स[10] जादा-ए-सर-मंज़िल-ए-तक़वी[11] न हुआ

हूँ तेरे वादा न करने में भी राज़ी कि कभी
गोश[12] मिन्नत-कशे[13]-गुलबांग-ए-तसल्ली[14] न हुआ

किससे महरूमी-ए-क़िस्मत[15] की शिकायत कीजे
हम ने चाहा था कि मर जाएं, सो वह भी न हुआ

मर गया सदमा-ए-यक-जुम्बिशे-लब[16] से ग़ालिब
ना-तवानी[17] से हरीफ़[18]-ए-दम-ए-ईसा[19] न हुआ

शब्दार्थ:
  1. संसार
  2. सार्थक
  3. गालों पर आती नई दाढ़ी
  4. (यहाँ पुरुष की)ज़ुल्फ की लट
  5. नीलम (पत्थर)
  6. साँप की फुंकार के बराबर
  7. दुःख
  8. राही
  9. शराब और प्याला की सोच
  10. सांस
  11. भक्ति की मंजिल का रास्ता
  12. कान
  13. आभारी
  14. सांत्वना की मधुर ध्वनि
  15. दुर्भाग्य
  16. एक बार होंठ हिलने का सदमा
  17. दुर्बलता
  18. सामना करना
  19. ईसा की साँस
« PreviousChapter ListNext »