Bookstruck

ये न थी हमारी क़िस्मत के विसाल-ए-यार होता

Share on WhatsApp Share on Telegram
« PreviousChapter ListNext »

ये न थी हमारी क़िस्मत के विसाल[1]-ए-यार होता
अगर और जीते रहते यही इन्तज़ार होता

तेरे वादे पर जिये हम तो ये जान झूठ जाना
कि ख़ुशी से मर न जाते अगर ऐतबार होता

तेरी नाज़ुकी[2] से जाना कि बंधा था अ़हद[3] बोदा[4]
कभी तू न तोड़ सकता अगर उस्तुवार[5] होता

कोई मेरे दिल से पूछे तेरे तीर-ए-नीमकश[6] को
ये ख़लिश[7] कहाँ से होती जो जिगर के पार होता

ये कहां की दोस्ती है कि बने हैं दोस्त नासेह[8]
कोई चारासाज़[9] होता, कोई ग़मगुसार[10] होता

रग-ए-संग[11] से टपकता वो लहू कि फिर न थमता
जिसे ग़म समझ रहे हो ये अगर शरार[12] होता

ग़म अगर्चे जां-गुसिल[13] है, पर[14] कहां बचे कि दिल है
ग़म-ए-इश्क़ गर न होता, ग़म-ए-रोज़गार होता

कहूँ किससे मैं कि क्या है, शब-ए-ग़म बुरी बला है
मुझे क्या बुरा था मरना? अगर एक बार होता

हुए मर के हम जो रुस्वा, हुए क्यों न ग़र्क़[15]-ए-दरिया
न कभी जनाज़ा उठता, न कहीं मज़ार होता

उसे कौन देख सकता, कि यग़ाना[16] है वो यकता[17]
जो दुई[18] की बू भी होती तो कहीं दो चार होता

ये मसाइल-ए-तसव्वुफ़[19], ये तेरा बयान "ग़ालिब"!
तुझे हम वली[20] समझते, जो न बादाख़्वार[21] होता

शब्दार्थ:
  1. मिलन
  2. कोमलता
  3. प्रतिज्ञा
  4. खोखला
  5. दृढ़,अटल
  6. आधा खिंचा हुआ तीर
  7. पीड़ा,चुभन
  8. उपदेशक
  9. सहायक
  10. सहानुभूतिकर्ता
  11. पत्थर की नस
  12. अंगारा
  13. प्राणघातक
  14. आखिर
  15. डूब जाना
  16. बेमिसाल
  17. अद्वितीय
  18. दोगलापन
  19. सूफीवाद की समस्याएं
  20. पीर, औलिया
  21. शराबी
« PreviousChapter ListNext »