Bookstruck

इश्क़ तासीर से नौमेद नहीं

Share on WhatsApp Share on Telegram
« PreviousChapter ListNext »

इश्क़ तासीर[1] से नोमीद[2] नहीं
जां-सुपारी[3] शजर-ए-बेद[4] नहीं

सल्तनत दस्त-ब-दस्त आई है
जाम-ए-मै ख़ातिम-ए-जमशेद[5] नहीं

है तजल्ली[6] तेरी सामाने-वजूद
ज़र्रा बे-परतवे-ख़ुर्शीद[7] नहीं

राज़-ए-माशूक़ न रुसवा हो जाये
वर्ना मर जाने में कुछ भेद नहीं

गर्दिश-ए-रंग-ए-तरब[8] से डर है
ग़म-ए-महरूमी-ए-जावेद[9] नहीं

कहते हैं जीते हैं उम्मीद पे लोग
हम को जीने की भी उम्मीद नहीं

शब्दार्थ:
  1. प्रभाव
  2. निराश
  3. जान निछावर करना
  4. बेद का फल (निष्फल)
  5. जमशेद बादशाह की अंगूठी
  6. प्रकाश
  7. सूरज के आलोक के बिना
  8. बदनाम
  9. आनन्द के परिवर्तनशील
« PreviousChapter ListNext »