Bookstruck

इब्ने-मरियम हुआ करे कोई

Share on WhatsApp Share on Telegram
« PreviousChapter ListNext »

इब्ने-मरियम [1] हुआ करे कोई
मेरे दुख की दवा करे कोई

शरअ-ओ-आईन[2] पर मदार[3] सही
ऐसे क़ातिल का क्या करे कोई

चाल, जैसे कड़ी कमाँ का तीर
दिल में ऐसे के जा[4] करे कोई

बात पर वाँ ज़बान कटती है
वो कहें और सुना करे कोई

बक रहा हूँ जुनूँ में क्या-क्या कुछ
कुछ न समझे ख़ुदा करे कोई

न सुनो गर बुरा कहे कोई
न कहो गर बुरा करे कोई

रोक लो, गर ग़लत चले कोई
बख़्श दो गर ख़ता करे कोई

कौन है जो नहीं है हाजतमंद[5]
किसकी हाजत[6] रवा[7] करे कोई

क्या किया ख़िज्र[8] ने सिकंदर से
अब किसे रहनुमा[9] करे कोई

जब तवक़्क़ो[10] ही उठ गयी "ग़ालिब"
क्यों किसी का गिला करे कोई

शब्दार्थ:
  1. मरियम के बेटे यानि ईसा
  2. पवित्र और धर्मनिरपेक्ष कानून
  3. आधारित
  4. जगह
  5. ज़रूरतमंद
  6. ज़रूरत
  7. पूरी
  8. ख़िज्र सिकंदर का नौकर था और उसने सिकंदर को धोखा दिया था
  9. राह बताने वाला,पथ-प्रदर्शक
  10. उम्मीद
« PreviousChapter ListNext »