Bookstruck

सायरी 1

Share on WhatsApp Share on Telegram
Chapter List

चला आऊं भरी बरसात में तू कह कर तो देख,
मेरे दिल में जो तपिश है, इसे तू सह कर तो देख,

बहुत आसान है, राहें ना कोई डर ना तकलीफें,
कभी दरिया में तिनके की तरह, तू बह कर तो देख,

जुबां पर बात आई है, तो कहना भी ज़रूरी है,
तू एक सुंदर इमारत है, कभी डह कर तो देख,

दुनिया भर में नहीं है कोई महफूज ठिकाना
मेरा दिल खूबसूरत है तू इसमें रह कर तो देख

Chapter List