Bookstruck

ख़्वाह कर इंसाफ़ ज़ालिम ख़्वाह

Share on WhatsApp Share on Telegram
« PreviousChapter ListNext »

ख़्वाह कर इंसाफ़ ज़ालिम ख़्वाह कर बे-दाद तू
पर जो फ़रयादी हैं उन की सुन तो ले फ़रयाद तू.

दम-ब-दम भरते हैं हम तेरी हवा-ख़्वाही का दम
कर न बद-ख़ुओं के कहने से हमें बर्बाद तू.

क्या गुनह क्या जुर्म क्या तक़सीर मेरी क्या ख़ता
बन गया जो इस तरह हक़ में मेरे जल्लाद तू.

क़ैद से तेरी कहाँ जाएँगे हम बे-बाल-ओ-पर
क्यों क़फ़स में तंग करता है हमें सय्याद तू.

दिल को दिल से राह है तो जिस तरह से हम तुझे
याद करते हैं करे यूँ ही हमें भी याद तू.

दिल तेरा फ़ौलाद हो तो आप हो आईना-वार
साफ़ यक-बारी सुने मेरी अगर रूदाद तू.

शाद ओ ख़ुर्रम एक आलम को क्या उस ने 'ज़फ़र'
पर सबब क्या है के है रंजीदा ओ ना-शाद तू.

« PreviousChapter ListNext »