Bookstruck

लैंगिक शक्ति तथा प्रेम वासना के लिए

Share on WhatsApp Share on Telegram
« PreviousChapter List

हिन्दू धर्म में काम देव प्रेम तथा वासना के देव है।  इनकी पूजा नहीं की जाती लेकिन इनके कुछ गुप्त मन्त्र ऐसे है जिससे आप किसीभी व्यक्ति के मनमे अपने प्रति कामभावना उत्पन्न कर सकते है।  इतनाही नहीं तथा अपनी लैंगिक शक्ति बढ़ने के लिए भी काम देव की साधना उपयुक्त है।  ये बात ध्यान में रखे की किसी भी मन्त्र का प्रयोग आपको काफी जिम्मेदारी से करना होता है।  जिस ईश्वरी शक्तिसे नादब्रह्म स्वरुप मन्त्र विश्वका नियंत्रण करते है उस शक्ति से आपका विनाश भी हो सकता है।  

जिस प्रकार आप किसिपे मन्त्र प्रयोग करते हो उस प्रकार आप पर भी लोग मन्त्र का प्रयोग करते होंगे। उदहारण स्वरुप अगर कोई व्यक्ति शिवभक्त है तो उसपर इस कामदेव मन्त्र का प्रयोग नहीं हो सकता।  

ऊँ कामदेवाय विद्यहे, रति प्रियायै धीमहि, तन्नो अनं प्रचोदयाता!

इस मन्त्र का जाप २२१ बार करे तथा अपने प्रियतम की फोटो अपने सामने रखे. इस को आपको पूनम की रात को करना है और उससे पहले ७ दिन तक किसी भी शारीरक सुख से वंचित रहना है।  

« PreviousChapter List