Bookstruck

पीटर बर्गमान केस

Share on WhatsApp Share on Telegram
« PreviousChapter ListNext »

पीटर बर्गमान केस रहस्य है १६ जून २००९ को रोस्सेस पॉइंट बीच स्लीगो,आयरलैंड में एक अनजान आदमी के शव की बरामदगी का | इस आदमी की पहचान आज भी अनजान है | ये केस सिअरण कास्सिडी द्वारा निर्देशित पुरुस्कृत वृतचित्र "द लास्ट डेज ऑफ़ पीटर बर्गमान" का विषय बना |

हुलिया
वह आदमी ५५-६० साल का था, गोरा, पतला और उसके छोटे स्लेटी रंग के बाल थे | ऐसा बताया जा रहा है की वो जर्मनिक अंदाज़ से बात करता था | वह एक काला लेधर का जैकेट(सी एंड इ ब्रांड), ५० नाप का नीला पेंट (सी एंड इ ब्रांड), 44 नाप के काले जूते, काली बेल्ट और नीले मौजे पहने था |

उसकी लम्बाई पांच फूट १० इंच थी, बाल अच्छे से बने थे, त्वचा में भूरापन था, नीली आँखें और काली भौंएँ थीं | उसके दांत बिलकुल सही थे | उसके दांतों में पिछले दस सालों में ब्रिजिंग, रूट कैनाल और क्राउन कराये गए थे | उसके जबड़े के सीधे हाथ में ऊपर एक सोने का दांत था और नीचे के जबड़े में उलटे हाथ के दांत में चांदी की फिलिंग थी |

शव परीक्षा
शव बीच पर मिला था, उसके परिक्षण में मौत का कारण डूबना बताया गया | हत्या जैसे कोई आसार नहीं लग रहे थे | शव परिक्षण से पता चला की उस आदमी को प्रोस्टेट का कैंसर और बोन टूमर था और उसे दिल के दौरे  भी पड़ चुके थे | विष विज्ञान परीक्षण से शरीर में किसी भी दर्द निवारक दवा या एस्पिरिन के निशान नहीं मिले | उसके शरीर से एक गुर्दा भी निकला हुआ था |

अंतिम संस्कार
पांच महीने की जांच के बाद शव को स्लीगो में दफनाया गया |  अंतिम संस्कार में ४ गर्दायी शामिल हुए |

विकसन
२०१५ में फ्रेंच अख़बार ले मोंडे ने खबर डी की उन्होनें ऑस्ट्रियन पुलिस से केस के लिए संपर्क किया था, लेकिन ऑस्ट्रियन पुलिस ने इस दावे को साफ़ ख़ारिज कर दिया | ले मोंडे ने ये भी बताया की इस अनजाने आदमी के विषय में इंटरपोल पर कोई सूचना नहीं है क्यूंकि ऐसा कहा जा रहा है की वोह इंटरपोल की किसी भी श्रेणी यानी ‘गुमशुदा’ या ‘वांटेड’ में नहीं आता है | ये उसके मूल देश पर है की वो उसके गुमशुदा घोषित करें |

« PreviousChapter ListNext »