Bookstruck

क्या कोई टीका है ? लोग अपनी सुरक्षा कैसे करें?

Share on WhatsApp Share on Telegram
« PreviousChapter ListNext »
मच्छरों से आबादित क्षेत्रों में सुरक्षा मुश्किल है | 
ज़ीका वायरस के लिए कोई टीका नहीं है | टीका बनाने की कोशिश अब शुरू हुई है और एक टीके का विकास और परिक्षण कई साल तक किया जाता है और सामान्य तौर पर उसमें कई लाख डॉलर का खर्चा होता है | 
क्यूंकि मच्छरों के काटने को रोकना नामुमकिन है , सी डी सी ये सलाह देती है की गर्भवती औरतें उन इलाकों में ना जाएँ जहाँ ज़ीका का प्रचलन है , और जो औरतें गर्भवती होने की सोच रही हैं वह वहां जाने से पहले डोक्टरों की सलाह ले लें |
ऐसे देश के यात्रियों को ये सलाह दी जाती है की वह वतान्कूलित कमरों में रह , या मच्छरदानी के अन्दर सो कर ,हमेशा मच्छर विरोधक लगाकर और लंबी पैंट, लंबी आस्तीन, जूते और टोपी पहनकर मच्छर के काटने से खुद को बचाएँ |

« PreviousChapter ListNext »