Bookstruck

साइरस सिलिंडर

Share on WhatsApp Share on Telegram
« PreviousChapter ListNext »
साइरस सिलिंडर एक प्राचीन मिट्टी का सिलेंडर है जिस पर प्रसिद्द रजा साइरस द ग्रेट के लिए अक्कादियन लिपि में चिट्ठी लिखी गयी है | वह 6 सदी का है और उसकी खोज मार्च १८७९ में ब्रिटेन के पुरातात्व्वादी होर्म्ज़ुद रस्सम ने मेसोपोटामिया(आज का इराक) में बेबीलोन के खंडहर में ब्रिटिश संग्रहालय के लिए की गयी खुदाई में किया था | सिलिंडर पर लिखी बात पर विवाद उठे हैं क्यूंकि वह सिर्फ मेसोपोटामियान संचुअरीस की बात करता है और यहूदियों , जेरूसलम और जुड़ा का कोई ज़िक्र नहीं है |
इस सिलिंडर को मानव अधिकारों के शुरुआती समय का सबसे पहला लेख माना जाता है , एक ऐसी सोच जिसको  बहुत लोगों ने काल भ्रमित कह ख़ारिज कर दिया है | उनका मानना है की इस सिलिंडर को  एक नए राजा के अपने साम्राज्य के शुरू होने पर लिखा हुआ लेख  मानना गलत होगा |इसको ईरान के राष्ट्रिय चिन्ह की तरह अपना लिया गया था और १९७१ में उसे  ईरानियन साम्राज्य के २५०० साल पूरे होने का प्रतिनिधि बना तेहरान में प्रदर्शित किया गया था | साइरस सिलिंडर को १८८० में उसकी खोज होने के बाद से ब्रिटिश संग्रहालय में प्रदर्शित किया गया है | 

« PreviousChapter ListNext »