Bookstruck

चंद्रा लेवी

Share on WhatsApp Share on Telegram
« PreviousChapter ListNext »
२००१ में वाशिंगटन इंटर्न चन्द्र लेवी की गुमशुदगी के राजनितिक असर होने लगे जब प्रेम सम्बन्ध का मामला सामने आया | हांलाकि कैलिफ़ोर्निया प्रतिनिधि गैरे कांदित पर से शक हट गया था तो भी उसका राजनितिक सफर समाप्त हो गया | अगले साल लेवी के अवशेष रॉक क्रीक पार्क में मिले पर अगले ७ साल तक कोई संदिग्ध नहीं मिला | इंगमार गुंदिक को पार्क में दो और औरतों के साथ दुष्कर्म करने के लिए पकड़ा गया और उसे लेवी के कत्ल के लिए भी दोषी मानते हुए ६० साल की सजा हुई | 
.

« PreviousChapter ListNext »