Bookstruck

रेखा की शादी

Share on WhatsApp Share on Telegram
« PreviousChapter ListNext »


जब बॉलीवुड की सदाबहार अदाकारा रेखा को कई मौकों और अवार्ड समारोहों में सिन्दूर लगाये देखा गया तो लोगों ने इस बात पर सवाल उठाये | जहाँ कुछ लोगों ने उस पर भारत की सभ्यता और परंपरा को नीचा दिखाने के लिए धिक्कारा वहीँ कुछ लोगों ने माना की उन्होनें गुप्त रूप से किसी से शादी कर ली है | गौर तलब बात है की ये अदाकारा कई सालों से सिन्दूर लगा रही हैं | उनका ये सिन्दूर सबसे पहले ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में देखा गया | कुछ लोगों ने इसका सम्बन्ध अमिताभ बच्चन से उनके प्रेम से जोड़ा  लेकिन कोई भी खुल कर इस मुद्दे पर सामने आकर नहीं बोला | दिल्ली के उद्योगपति मुकेश अग्रवाल(जिन्होनें ख़ुदकुशी कर ली थी) से शादी के बाद रेखा ने किसी और से शादी करने की घोषणा नहीं की है | इसलिए ये सिन्दूर एक और रहस्य बन गया है | 


« PreviousChapter ListNext »