Bookstruck

डोनाल्ड हार्वे

Share on WhatsApp Share on Telegram
« PreviousChapter ListNext »

१९८७ में डोनाल्ड हार्वे एक 35 साल के नर्स ने मीडिया को सकते में डाल दिया जब उसने दर्जनों क़त्ल करने की बात मानी जिनमें से काफी बुज़ुर्ग लोग थे | किसी को उस पर शक नहीं हुआ क्यूंकि वह एक शरीफ आदमी और मेहनती कर्मचारी लगता था | मीडिया सोचने लगी की हार्वे ने इतने क़त्ल क्यूँ किये होंगे और कई अटकलें लगाई गयीं पर असल वजह और भयानक थी | 

. हार्वे की शुरुआती ज़िन्दगी काफी कठिन थी | उसको अपने रिश्तेदारों और पड़ोसियों के हाथों यौन शोषण का शिकार होना पड़ा हांलाकि वह कहता था की पडोसी से उसे कोई तकलीफ नहीं हुई क्यूंकि इसके बदले उसे पैसे मिलते थे | उनके सब सम्बन्ध सम्लेंगिक थे जिसमें से एक शादी शुदा ठेकेदार से था जिसने उसे ये बताया की शरीर किस परिस्थिति में क्या करता है| 

१९७० से १९८७ तक हार्वे ने अनगिनत लोगों के क़त्ल किये | जब तक वह पकड़ा गया पुलिस उसे 24 कत्लों से जोड़ पाई हांलाकि और भी हो सकते थे | उसके क़त्ल करने की वजह ? वह क़त्ल करना चाहता था | मुक़दमे के दौरान हार्वे अपने गुनाह बताने पर खूब हँसता था | हांलाकि मुद्दई ने उसके लिए मौत की सजा मांगी हार्वे ने अपने गुनाह को कबूल उम्र कैद की गुज़ारिश  की |


« PreviousChapter ListNext »