Bookstruck

भूमिका

Share on WhatsApp Share on Telegram
Chapter ListNext »

नीरजा भनोट (7 सितंबर 1963- 5 सितंबर 1986) मुंबई में पैन ऍम एयरलाइन्स की विमान परिचारिका थीं। 5 सितंबर 1986 के मुम्बई से न्यूयॉर्क जा रही  पैन एम फ्लाइट 73 के अपहृत विमान में यात्रियों की सहायता एवं सुरक्षा करते हुए वे आतंकवादियों की गोलियों का शिकार हो गईं थीं।उनकी बहादुरी के लिये मरणोपरांत उन्हें भारत सरकार ने शान्ति काल के अपने सर्वोच्च वीरता पुरस्कार अशोक चक्र से सम्मानित किया और साथ ही पाकिस्तान और अमरीकी सरकार ने भी उन्हें इस वीरता के लिये सम्मानित किया है।

वर्ष 2011 में उनके ऊपर एक फ़िल्म के निर्माण की घोषणा हुई, जिसमें उनका किरदार सोनम कपूर अदा करेंगी।फ़िल्म की शुरूआत 2015 में हुई और इसे 19 फ़रवरी 2016 को रिलीज किया गया ।


Chapter ListNext »