Bookstruck

भूमिका

Share on WhatsApp Share on Telegram
Chapter ListNext »

२७ मार्च २०१५ को नासा एस्ट्रोनॉट स्कॉट केली अंतराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पहुंचे | उन्होनें अन्तरिक्ष में इससे पहले रहने वाले अमेरिकी एस्ट्रोनॉट के समय को १६ अक्टूबर २०१५ को पार कर लिया | अपनी मिशन के ३४० दिन पूरे होने पर – जिसमें ४ स्पेस स्टेशन की यात्रा शामिल थी –केली और उसके एक साल के साथी रूस के मिखाइल कोर्नीनको ने कई क्षोध में भाग लिया जिससे वैज्ञानिकों को पता चलेगा की एक इन्सान का शरीर लम्बे समय की अन्तरिक्ष यात्रा में कैसी प्रतिक्रिया देता है | पिछले ३४० दिन में केली ने अन्तरिक्ष से कई फोटो लेकर सार्वजानिक किये हैं | आइये नज़र डालते हैं नज़र ऐसी ही कुछ तस्वीरों पर |

Chapter ListNext »