Bookstruck

सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड लघु फिल्म बीअर स्टोरी

Share on WhatsApp Share on Telegram
« PreviousChapter ListNext »

ये एनीमेशनफिल्म हकीकत में १९७० में चिली में पिनोचेट की सरकार में ज़िन्दगी का वृतांत है | गेब्रियल ओरोसो और पतों एस्काला की लघु एनीमेशन फिल्म एक अकेले भालू की कहानी बताती है जिसने अपनी ज़िन्दगी का एक दिअरमा बना रखा है और जिसे बाद में ज़बरदस्ती सर्कस भेज दिया जाता है  | एक सिक्का देख और भालू उस दिअरमा में झाँक सकते हैं | ये भालू ओरोसो के दादा के ऊपर आधारित है जिन्हें पिनोचेट राज्य में देश निकाला दे दिया गया था | 

« PreviousChapter ListNext »