Bookstruck

विंटर लाइट फेस्टिवल जापान

Share on WhatsApp Share on Telegram
« PreviousChapter ListNext »

विंटरलाइट महोत्सव का आयोजन जापान के कुवाना शहर में सर्दी के मौसम में किया जाता है | इस शहर में स्थित है फूलों का बाघ नाबनो नो सातो जिसमें मोजूद हैं ग्रीनहाउसेस, बाग और रौशनी की सुरंग |इस बाग़ में ये रौशनी का आयोजन नवम्बर से मार्च तक होता है और इसमें लाखों एल ई डी लाइट दिन में सूर्य उर्जा से संचारित हो खूबसूरत दृश्यों का अनावरण करती हैं , और पानी और धरती पर विषयों के मुताबिक तस्वीरों का प्रदर्शन कराते हैं | सुरंग भी फूल के आकार की एल ई डी लाइट्स से रोशन हो जाती है |

« PreviousChapter ListNext »