Bookstruck

लैंटर्न महोत्सव एशिया

Share on WhatsApp Share on Telegram
« PreviousChapter ListNext »

लैंटर्न महोत्सव का आयोजन एशिया के देशों में हंस साम्राज्य के समय से लूनर कैलेंडर की 15 तारिख (फेब्रुअरी या मार्च में)को होता है क्यूंकि इस दिन को लूनर नए साल का आख़री दिन माना जाता है | सिंगापुर और मलेशिया में मध्य पतझड़ में आयोजित होने वाला लैंटर्न महोत्सव (सितम्बर या अक्टूबर ) फसल पर आधारित होता है और चाइनीज़ और विएत्नामीज़ केलिन्डर के मुताबिक 8 महीने के 15 तारिख को आयोजित होता है | दोनों ही महोत्सवों में जो एक समानता है वह है लैंटर्न का भव्य प्रदर्शन खास तौर से आसमान की लैंटर्न जो की गरम हवा से भरे गुब्बारे होते हैं जिनमें नीचे आग लगी होती है  | इस आग से पूरा गुब्बारा रोशन होता है और ऐसे कई गुब्बारे रात की रौनक बढ़ाते हैं |  | 

« PreviousChapter ListNext »