Bookstruck

इदी अमिन दादा

Share on WhatsApp Share on Telegram
« PreviousChapter ListNext »

अभी तक के सबसे क्रूर शासकों में से दादा १९७१ से १९७९ तक यूगांडा के शासक और राष्ट्रपति रहे |अमिन युगांडा की सेना के कमांडर थे जब उन्होनें १९७१ जनवरी के सेना अभियान में सत्ता पर कब्ज़ा कर लिया | बाद में उन्होनें अपने को फील्ड मार्शल का ख़िताब दिलवा दिया और राज्य पर शासन भी करते रहे | उनके राज्य की खूबियाँ थीं मानव अधिकारों का हनन, राजनीतिक दमन, जातीय उत्पीड़न,न्यायिक हत्याएं और युगांडा से भारतीयों का निष्कासन | आंकड़ों के मुताबिक ८०००० से ५००००० लोग मारे गए | अमिन को अंत में पराजित कर दिया गया लेकिन अपनी मौत तक वह ये मानते रहे की यूगांडा को उनकी ज़रुरत है और उन्हें अपनी करनी पर कोई पछतावा नहीं है | २० जुलाई २००३ को उनकी जेद्दाह सऊदी अरेबिया में किडनी ख़राब होने की वजह से मौत हो गयी | 

« PreviousChapter ListNext »