Bookstruck

नौकरी पाने हेतु

Share on WhatsApp Share on Telegram
« PreviousChapter ListNext »
कई लोगों को ये समस्या होती है की उन्हें नौकरी नहीं मिल रही और अगर नौकरी है तो उसमें स्थिरता नहीं है | इसके लिए सबसे पहले प्रतिदिन हनुमान चालीसा पढना शुरू कर दें |दूसरा अगर किसी ज़रूरी काम से बाहर जाएँ तो तीन इलायची दायें हाथ में मुट्ठी बना कर रखें और श्री श्री बोल कर उसे खा लें या एक चुटकी भर हींग अपने ऊपर वार कर उत्तर दिशा में फेंक दें  | ऐसा करने के बाद ही बाहर जाएँ |
 
इसके इलावा ४१ दिन तक शाम को पीपल के पेड़ के नीचे घी का दिया जलाएं | चौथा उपाय है की शुक्ल पक्ष के गुरुवार के दिन अपनी अनामिका ऊँगली से केसर मिश्रित सिन्दूर से एक पीले कपडे पर ६३ नंबर लिख लें | फिर ले जाकर इस कपडे को लक्ष्मी माँ के मंदिर में माँ के चरणों में अर्पण कर दें | ये विधि तीन गुरुवार तक करें | 

« PreviousChapter ListNext »