Bookstruck

प्लेनचिट

Share on WhatsApp Share on Telegram
« PreviousChapter ListNext »
आधुनिक ज़माने में इस  विद्या को प्लेनचिट कहा जाता है। यह आत्माओं को बुलाने का विज्ञान है। प्राचीन काल से ही यह कार्य किया जाता रहा है। कुछ आत्माएं जिन्हें शांति नहीं मिली है , वे प्लेनचिट के माध्यम से आपको आपकेभूत, भविष्य एवं वर्तमान तीनों कालों की जानकारी दे सकती हैं। आप उनसे अपनी परेशानी का हल भी प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि ऐसा करने में खतरे बहुत है। 
कहते हैं कि उनसे परीक्षा के प्रश्न पत्र की जानकारी ली जा सकती है। उनसे आप अपना भविष्य या किसी गढ़े धन के बारे में पूछ सकते हो। इसके अलावा आप उन्हें अपने जीवन की परेशानी बताकर उसका हल भी जान सकते हैं।

« PreviousChapter ListNext »