Bookstruck

साढ़े साती का प्रभाव

Share on WhatsApp Share on Telegram
« PreviousChapter ListNext »
यह सही है कि साढ़े साती के समय व्यक्ति को तकलीफों  एवं परेशानियों का सामना करना पड़ता  है परंतु इसमें डरने वाली बात नहीं हैं। इसमे कठिनाई और मुश्किल आती  हैं परंतु इस दौरान व्यक्ति को कामयाबी भी हासिल होती है। बहुत से व्यक्ति साढ़े साती की कृपा से सफलता की उंचाईयों पर पहुंच जाते हैं। साढ़े साती व्यक्ति को मेहनती बना उसे उसकी मंजिल तक पहुंचाता  है । जो व्यक्ति हठी, अभिमानी और कठोर होते हैं उनसे ये काफी मेहनत करवाता है।
« PreviousChapter ListNext »