Bookstruck

6 जून 1981 – बिहार रेल दुर्घटना (300-800 लोगों की मौत)

Share on WhatsApp Share on Telegram
« PreviousChapter ListNext »
सहरसा बिहार के नज़दीक एक यात्री गाडी भागमती नदी में गिर गयी जिससे करीब 800 लोगों की मौत हो गयी | ये अभी तक का भारत और दुनिया की सबसे भयानक रेल दुर्घटना है | इस दुर्घटना की वजह अनजान है क्यूंकि कुछ कहते हैं की ये तूफ़ान की वजह से हुआ , कुछ लोगों का कहना है की ये दुर्घटना बाढ़ की वजह से घटित हुई | तीसरी वजह जो बताई जा रही है वो है की तेज़ बारिश में चालाक को पुल पर एक भेंस दिखाई दी जिस वजह से उसका नियंत्रण खो गया और गाडी नदी में गिर गयी | 
« PreviousChapter ListNext »