Bookstruck

सदाफूली

Share on WhatsApp Share on Telegram
« PreviousChapter ListNext »


सदाफूली को सदाफूली इसलिए कहते हैं, क्योंकि इसके फूल बारहों महीने तक खिलते रहते हैं। इसे नयनतारा भी कहते हैं। कहते हैं कि इसकी 8 जातियां पाई जाती हैं जिनमें से मात्र एक ही भारत में है और बाकी सब मेडागास्कर में पाई जाती हैं। 5 पंखुड़ियों वाला यह फूल सफेद, गुलाबी, फालसाई, जामुनी आदि रंगों में खिलता है। इसका वैज्ञानिक नाम केथारेन्थस है।इसे पश्चिमी भारत के लोग सदाफूली के नाम से बुलाते हैं। मधुमेह रोग में इसके फूल काम आते हैं।


« PreviousChapter ListNext »