Bookstruck

गेंदा

Share on WhatsApp Share on Telegram
« PreviousChapter ListNext »

इसे अंग्रेजी में मेरीगोल्ड कहते हैं। गेंदे की कई किस्में हैं और ये गहरे पीले, वासंती, नारंगी, कत्थई रंग के मखमली फूल होते हैं। यह इकहरी पंखुड़ियों वाला भी होता है और सैकड़ों पंखुड़ियों वाला यानी हजारा भी।

इन फूलों से माला बनाई जाती है। आप इसकी सुगंध से भी परिचित होंगे लेकिन सजावट के लिए दरवाजों और खिड़कियों पर इसको वंदनवार की तरह भी लगाया जाता है। पीले रंग के फूल घर में होने से सभी मंगल कामनाएं पूर्ण होती हैं और घर में मांगलिक कार्य होते रहते हैं।



« PreviousChapter ListNext »