Bookstruck

भूमिका

Share on WhatsApp Share on Telegram
Chapter ListNext »
हिंदू धर्म का वृक्षों  से गहरा नाता है। हिंदू धर्म को वृक्षों का धर्म कहें तो ये कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। क्योंकि हिंदू धर्म में वृक्षों का जो महत्व है वह किसी अन्य धर्म में शायद ही मिले। 
शास्त्रों के अनुसार जो व्यक्ति एक पीपल, एक नीम, दस इमली, तीन कैथ, तीन बेल, तीन आंवला और पांच आम के वृक्ष लगाता है, वह पुण्यात्मा होता है और कभी नरक के दर्शन नहीं करता। इसी तरह धर्म शास्त्रों में सभी तरह से वृक्ष सहित प्रकृति के सभी तत्वों के महत्व की बात की गई है।

यहां प्रस्तुत है ऐसे दस वृक्ष जिनकी रक्षा करना हर इंसान का कर्तव्य है और इनको घर के आसपास लगाने से सुख, शांति और समृद्धि की अनुभूति होती है। किसी भी प्रकार का रोग और शोक नहीं होता है ।
 

Chapter ListNext »