Bookstruck

महिलाओं की गिरफ्तारी

Share on WhatsApp Share on Telegram
Chapter ListNext »

https://www.royalbulletin.com/wp-content/uploads/2015/07/2014_11image_22_21_051472000arrests3-ll.jpg

शाम के वक्त महिलाओं की गिरफ्तारी नहीं हो सकती.कोड ऑफ़ क्रिमिनल प्रोसीजर, सेक्शन 46 के तहत शाम 6 बजे के बाद और सुबह 6 के पहले भारतीय पुलिस किसी भी महिला को गिरफ्तार नहीं कर सकती, फिर चाहे गुनाह कितना भी संगीन क्यों ना हो. अगर पुलिस ऐसा करते हुए पाई जाती है तो गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी के खिलाफ शिकायत (मामला) दर्ज की जा सकती है. इससे उस पुलिस अधिकारी की नौकरी खतरे में आ सकती है.

Chapter ListNext »