Bookstruck

तारामती चोटी

Share on WhatsApp Share on Telegram
« PreviousChapter ListNext »

http://1.bp.blogspot.com/_OD5NCY9cfGY/TDGyl4FKyNI/AAAAAAAAGMg/jOWDwqDDKwc/s1600/P1060770.JPG

इसके नाम के अलावा ये तारा माची के रूप में जाना जाता है। यह क़िले का (1429 मीटर) सर्वोच्च बिंदु है। तेंदुए भी इस शिखर पर और जंगलों में देखे जातें है। यहाँ से हम नेने घाट की पूरी श्रृंखला की एक झलक और मुरबाद के पास किलों को देख सकते है। इस तारामती बिंदु से, हम एक दक्षिण की ओर नाप्ता की दो चोटियों, घोडीशेप (865 मीटर), अजूबा(1375 मीटर), कलंग किला (1471 मीटर) कसारा क्षेत्र के पास उत्तर में भीमाशंकर और सिद्धगड तक सबकी एक झलक देख सकते है।

« PreviousChapter ListNext »