पॉलिथीन का खात्मा
चलो चलें सब मिलकर इस धरती को स्वर्ग बनाएं
झोला लेकर चले बाजार पन्नी को ना हाथ लगाएं
पॉलीथिन है जानी दुश्मन जंग हमें लड़ना होगा
बंद करेंगे पॉलीथिन को ऐसा प्रण करना होगा
धरती से पानी जाएगा हवा कभी रुक जाएगी
तब क्या पछताएगा मानव जब दुनिया मिट जाएगी
अभी समय है जाग उठो अपनी धरती से प्यार करो
बंद करो प्लास्टिक की थैली झोला सब तैयार करो
आने वाली पीढ़ी जब हम को धिककारेगी
पानी की बर्बादी वाली वह तस्वीर दिखाएगी
जो बिल्कुल है मुफ्त मिला उसे गवाना ठीक नही
जल जीवन है प्राण हवा है इसे मिटाना ठीक नहीं
हो सुधार जब इच्छा शक्ति मन के भीतर तक जाए
वरना किसकी है ताकत जो सुधार हमको पाए
अगर प्यार है भारत मां से तो यह संकल्प उठाना है
प्लास्टिक का प्रयोग जीवन से पूरी तरह मिटाना है
मिट्टी की खुशबू बदली है बदल गया है ये मौसम
इस पन्नी ने नष्ट किया है कितनी गायों का जीवन
मिट्टी ने उर्वरता खोई खोया है उपजाऊपन
प्लास्टिक का प्रयोग विश है हो सावधान हे मानव जन