Bookstruck

पॉलिथीन खराब है यह सब जानते हैं

Share on WhatsApp Share on Telegram
« PreviousChapter List

जो बात कहनी है आज मुझको
ये बात कोई नई नहीं है
बिगड़ रही है धारा की सूरत
ये बात कोई नई नहीं है
करें बुराई किसी की खुलकर
तो इसमें अपना भला क्या होगा
करेंगे क्या हम वजूद खो कर
ये बात कोई नहीं नहीं

हमी हमारे हैं जानी दुश्मन
कोई हमें कैसे माफ कर दे
जहां तहां पन्नियां बिखेरी
ये बात कोई नहीं है
बहाव नदियों का रुक गया है
दुहाई प्लास्टिक की दे रही है
रुका हुआ है प्रवाह जल का
ये बात कोई नई नहीं

यही तो सूरज था प्राण दाता
पर अब ये अग्नि गिरा रहा है
है ये प्रदूषण का चक्र सारा
ये बात कोई नई नहीं है
जमी बिना जल के हो रही है
बादल भी कम कम बरस रहे हैं
ये पन्नियों का है दोष सारा
ये बात बिल्कुल नई नई है

चलो करें कोई काम ऐसा
बदल दे अपने वतन का चेहरा
खत्म करें पन्नियों का चलना
ये बात बिल्कुल नई नई है
हमारी हसरत जवान होगी
हमारी आंखों में त्याग होगा
 प्रयोग प्लास्टिक का ना करेंगे
 ये बात बिल्कुल नई नई है

« PreviousChapter List