पॉलिथीन खराब है यह सब जानते हैं
जो बात कहनी है आज मुझको
ये बात कोई नई नहीं है
बिगड़ रही है धारा की सूरत
ये बात कोई नई नहीं है
करें बुराई किसी की खुलकर
तो इसमें अपना भला क्या होगा
करेंगे क्या हम वजूद खो कर
ये बात कोई नहीं नहीं
हमी हमारे हैं जानी दुश्मन
कोई हमें कैसे माफ कर दे
जहां तहां पन्नियां बिखेरी
ये बात कोई नहीं है
बहाव नदियों का रुक गया है
दुहाई प्लास्टिक की दे रही है
रुका हुआ है प्रवाह जल का
ये बात कोई नई नहीं
यही तो सूरज था प्राण दाता
पर अब ये अग्नि गिरा रहा है
है ये प्रदूषण का चक्र सारा
ये बात कोई नई नहीं है
जमी बिना जल के हो रही है
बादल भी कम कम बरस रहे हैं
ये पन्नियों का है दोष सारा
ये बात बिल्कुल नई नई है
चलो करें कोई काम ऐसा
बदल दे अपने वतन का चेहरा
खत्म करें पन्नियों का चलना
ये बात बिल्कुल नई नई है
हमारी हसरत जवान होगी
हमारी आंखों में त्याग होगा
प्रयोग प्लास्टिक का ना करेंगे
ये बात बिल्कुल नई नई है