Bookstruck

ज़ुल्मतकदे में मेरे शब-ए-ग़म का जोश है

Share on WhatsApp Share on Telegram
« PreviousChapter ListNext »

ज़ुल्मतकदे[1] में मेरे शब-ए-ग़म का जोश है
इक शम्मा है दलील-ए-सहर[2] सो ख़मोश है

ना मुज़्दा-ए-विसाल[3] न नज़्ज़ारा-ए-जमाल[4]
मुद्दत हुई कि आश्ती-ए-चश्म-ओ-गोश[5] है

मै ने किया है हुस्न-ए-ख़ुदआर को बेहिजाब
अए शौक़, हाँ, इजाज़त-ए-तस्लीम-ए-होश है

गौहर[6] को अ़क्द-ए-गर्दन-ए-ख़ूबां[7] में देखना
क्या औज[8] पर सितारा-ए-गौहरफ़रोश[9] है

दीदार, वादा, हौसला, साक़ी, निगाह-ए-मस्त
बज़्म-ए-ख़याल मैकदा-ए-बेख़रोश है

अए ताज़ा वारिदन-ए-बिसात-ए-हवा-ए-दिल
ज़िंहार अगर तुम्हें हवस-ए-न-ओ-नोश है

देखो मुझे जो दीदा-ए-इबरत-निगाह हो
मेरी सुनो जो गोश-ए-नसीहत-नियोश है

साक़ी ब जल्वा दुश्मन-ए-ईमान-ओ-आगही
मुतरिब ब नग़्मा रहज़न-ए-तम्कीन-ओ-होश है

या शब को देखते थे कि हर गोशा-ए-बिसात
दामान-ए-बाग़बाँ-ओ-कफ़-ए-गुलफ़रोश है

लुत्फ़-ए-ख़ीराम-ए-साक़ी-ओ-ज़ौक़-ए-सदा-ए-चंग
ये जन्नत-ए-निगाह वो फ़िर्दौस-ए-गोश है

या सुबह दम जो देखिये आकर तो बज़्म में
ना वह सुरूर-ओ-सोज़ न जोश-ओ-ख़रोश है

दाग़-ए-फ़िराक़-ए-सोहबत-ए-शब की जली हुई
इक शम्मा रह गई है सो वो भी ख़मोश है

आते हैं ग़ैब[10] से ये मज़ामी[11] ख़याल में
"ग़ालिब" सरीर-ए-ख़ामा[12] नवा-ए-सरोश[13] है

शब्दार्थ:
  1. अँधेरा-कमरा
  2. सुबह का सुबूत
  3. मिलन की खुशी
  4. हसीन दृश्य
  5. आँख और कान में अमन
  6. मोती
  7. प्रिय का गिरेबां
  8. ऊँचाई
  9. मोती बेचने वाला की किस्मत
  10. रहस्य
  11. सोच
  12. कलम के घिसने की आवाज
  13. परी की आवाज
« PreviousChapter ListNext »