Bookstruck

शबनम ब-गुल-ए-लाला न ख़ाली ज़-अदा है

Share on WhatsApp Share on Telegram
« PreviousChapter ListNext »

शबनम ब-गुल-ए-लाला[1] न ख़ाली ज़-अदा[2] है
दाग़-ए-दिल-ए-बेदरद नज़र-गाह-ए-हया है[3]

दिल ख़ूं-शुदा-ए[4] कशमकश-ए-हसरत-ए-दीदार
आईना ब दस्त-ए बुत-ए बद-मसत हिना है[5]

शोले से न होती हवस-ए-शोला ने जो की
जी[6] किस क़दर अफ़सुर्दगी-ए-दिल पे जला है

तिम्साल[7] में तेरी है वह शोख़ी कि ब सद-ज़ौक़
आईना, ब अनदाज़-ए-गुल[8] आग़ोश-कुशा है

क़ुमरी[9] कफ़-ए-ख़ाकसतर[10]-ओ-बुलबुल क़फ़स-ए-रंग[11]
ऐ नाला, निशान-ए जिगर-ए सोख़ता[12] क्या है?

ख़ू[13] ने तेरी अफ़सुर्दा[14] किया वहशत-ए दिल को
माशूक़ी-ओ-बे-हौसलगी तुरफ़ा[15] बला है

मजबूरी-ओ-दावा-ए गिरफ़्तारी-ए-उल्फ़त
दसत-ए-तह-ए-संग-आमद[16] पैमान-ए-वफ़ा है

मालूम हुआ हाल-ए-शहीदान-ए, गुज़िश्ता[17]
तेग़-ए सितम[18] आईना-ए-तस्वीर-नुमा[19] है

ऐ परतव-ए-ख़ुरशीद-ए-जहां-ताब[20], इधर भी
साये की तरह हम पे अ़जब वक़्त पड़ा है

ना-करदा[21] गुनाहों की भी हसरत की मिले दाद
या रब! अगर इन करदा गुनाहों की सज़ा है

बेगानगी-ए ख़ल्क़[22] से बेदिल न हो 'ग़ालिब'
कोई नहीं तेरा तो मेरी जान ख़ुदा है

शब्दार्थ:
  1. टयूलिप
  2. अदा से भरपूर
  3. बिना दर्द के दिल के दाग़ शर्मनाक हैं
  4. खून बह जाना
  5. बुत जिसके हाथ में शीशा है वो हाथों की मेंहदी से मंत्र-मुग्ध है
  6. मन
  7. झलक
  8. गुलाब की तरह
  9. सफेद कबूतर
  10. मुठ्ठी भर मिट्टी
  11. रंग भरा डिब्बा
  12. जला हुआ
  13. मिज़ाज
  14. ठंडा
  15. नायाब
  16. पत्थर के नीचे आया हाथ
  17. गुज़र चुके, मर चुके
  18. जुल्म की तलवार
  19. प्रतिबिम्ब दिखाने वाला आईना
  20. दुनिया को रोशन करने वाले सूरज
  21. न किए हुए
  22. दुनिया की अवज्ञा
« PreviousChapter ListNext »