सफ़लता नित्य कदम चूमती रहे
<p dir="ltr">सफ़लता नित्य कदम चूमती रहे ...</p>
<p dir="ltr">✍🏻 बिपिन कुमार चौधरी</p>
<p dir="ltr">किसी की खुशियों का क़त्ल हुअा था, <br>
एक मासूम बच्चा जब अपने घर से बेदख़ल हुअा था, <br>
कई दिनों तक आँखो से अश्रुधारा रुकती नहीं थी, <br>
हंसमुखी चेहरे पर मुस्कान दिखती नहीं थी ...</p>
<p dir="ltr">वक्त के साथ उसने समझौता कर लिया था, <br>
नए शहर में नए लोगों से रिश्ता जोड़ लिया था, <br>
लड़कपन में माँ के हाथों का निवाला भी नसीब नहीं था, <br>
भाई के महत्वाकांक्षा तले दबा बचपन बदनसीब था ...</p>
<p dir="ltr">पिता की मजबूरी, जरूरतों पर भारी थी,<br>
कक्षा में अव्वल आने की अजीब लड़ाई थी ...<br>
धन और साधन खूब अभाव था, <br>
मुस्कुरा कर गम छुपाने का बेहतरीन स्वभाव था...</p>
<p dir="ltr">हाथ फ़ैलाने की आदत नहीं थी, <br>
घर के मुसीबतों से राहत नहीं थी, <br>
लोगों की ग़लतियाँ नजरंदाज करता था, <br>
वक्त के ढ़ाए सितम हंस कर बर्दाश्त करता था</p>
<p dir="ltr">जिद्द और जुनून से मुसीबत हार गया, <br>
सफ़लता का डंका, संसार में हुंकार गया, <br>
वक्त जानता है, मेधा का हुअा है सम्मान...<br>
सफ़लता नित्य कदमों की चूमती रहे, यही ईश्वर से आह्वान .....</p>
<p dir="ltr">✍🏻 बिपिन कुमार चौधरी</p>
<p dir="ltr">किसी की खुशियों का क़त्ल हुअा था, <br>
एक मासूम बच्चा जब अपने घर से बेदख़ल हुअा था, <br>
कई दिनों तक आँखो से अश्रुधारा रुकती नहीं थी, <br>
हंसमुखी चेहरे पर मुस्कान दिखती नहीं थी ...</p>
<p dir="ltr">वक्त के साथ उसने समझौता कर लिया था, <br>
नए शहर में नए लोगों से रिश्ता जोड़ लिया था, <br>
लड़कपन में माँ के हाथों का निवाला भी नसीब नहीं था, <br>
भाई के महत्वाकांक्षा तले दबा बचपन बदनसीब था ...</p>
<p dir="ltr">पिता की मजबूरी, जरूरतों पर भारी थी,<br>
कक्षा में अव्वल आने की अजीब लड़ाई थी ...<br>
धन और साधन खूब अभाव था, <br>
मुस्कुरा कर गम छुपाने का बेहतरीन स्वभाव था...</p>
<p dir="ltr">हाथ फ़ैलाने की आदत नहीं थी, <br>
घर के मुसीबतों से राहत नहीं थी, <br>
लोगों की ग़लतियाँ नजरंदाज करता था, <br>
वक्त के ढ़ाए सितम हंस कर बर्दाश्त करता था</p>
<p dir="ltr">जिद्द और जुनून से मुसीबत हार गया, <br>
सफ़लता का डंका, संसार में हुंकार गया, <br>
वक्त जानता है, मेधा का हुअा है सम्मान...<br>
सफ़लता नित्य कदमों की चूमती रहे, यही ईश्वर से आह्वान .....</p>